उत्तराखण्ड
विकास कार्यों में बाधा डाल रहे स्थानीय नेता
सीएन, नैनीताल। पर्यावरण विज्ञानी प्रो. गायत्री कठायत ने कहा कि एक ओर राज्य से पलायन रोकने की बात कही जाती है तो दूसरी ओर विकाससील कार्य नहीं करने दिए जाते हैं। वह जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए कुछ कृषि कार्य करना चाहती है, लेकिन सड़क मार्ग को लेकर कुछ लोगों को व्यवधान डाला जा रहा है। जो कतई तर्क संगत नहीं और विकास कार्य में बाधा है।पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही। कहा कि उनके परिजनों की भूमि पर आधुनिक कृषि से संबंधित प्रोजेक्ट में कार्य कर रही हैं, लेकिन एक स्थानीय नेता द्वारा मार्ग को लेकर व्यवधान किया जा रहा है। जिस कारण उनके परिजन बेहद आहत हैं।
प्रो गीतांजलि कठायत ने नैनीताल में पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि महरूड़ी में उनके परिजनों की 78 नाली कृषि भूमि में कृषि से जुड़े एक प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। लेकिन क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य मे रास्ते के मुद्दे को लेकर व्यवधान डाला जा रहा है।
मैं इस भूमि को केवल कृषि उद्देश्यों के लिए विकसित करना चाहती हूं। जिससे मेरी आर्थिक मदद होगी तो वहीं भविष्य में समाज व क्षेत्र के लोगों को इससे लाभ होगा। जिस निर्माण कार्य को लेकर मैनें चार पहिया ड्राइवर ट्रेक्टर व खेती के उपकरण खरीदे है। वहीं कहा कि मेरी जमीन पुरानी सरकारी सड़क 12 से 15 फीट चौड़ी सरकारी नक्शे के अनुसार से जुड़ी हुई है। वर्तमान समय मे इन सड़क को कुछ जगहों पर रखरखाव की आवश्यकता है, जिसे मैं अपने खर्चे पर करने को तैयार हूं। क्योंकि मुझे ट्रेक्टर को खेती के लिए अपने भूमि क्षेत्र ले जाने की तत्काल आवश्यकता है। कहा कि जिसके मुझे एसडीएम ने विभागीय जांच के बाद मुझे पुरानी सरकारी सड़क के रखरखाव की अनुमति भी दी थी। वहीं उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में जिलाधिकारी से भी जाँच कर सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन उनके इस कार्य में सहयोग कर रहा है। यदि उन्हें योजना पूरी करने में क्षेत्र के लोगों का सहयोग मिला जल्द ही पूरा कर लेगी।