उत्तराखण्ड
मेडिकल कॉलेजों में होगी बंपर भर्ती
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी दूर होगी। चिकित्सा चयन आयोग मेडिकल कॉलेज में 393 पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहा है। दरअसल राज्य के मेडिकल कॉलेजों में लंबे समय से फैकल्टी की कमी चल रही है, देहरादून के अलावा हल्द्वानी और अल्मोड़ा तथा श्रीनगर में कई विभागों में 30 से 40% पद खाली चल रहे हैं। इसलिए सरकार ने असिस्टेंट प्रोफेसरों के 393 पदों पर भर्ती का निर्णय लिया था। इसका अधियाचन चिकित्सा चयन आयोग को भेजा गया, लेकिन आचार संहिता के चलते विज्ञप्ति प्रकाशित नहीं हो पाई।
















































