उत्तराखण्ड
महिला दिवस पर नैनीताल की शिक्षिका दीपा पांडे को मिला नारी शक्ति सम्मान
सीएन, नैनीताल। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नवोदय क्रान्ति परिवार भारत द्वारा देश भर में सरकारी शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं बालिकाओं को आगे लाने में विशेष योगदान हेतु विभिन्न राज्यों की 67 शिक्षिकाओं को नारी शक्ति सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया, जिसके अन्तर्गत उत्तराखंड की 6 महिला शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
नैनीताल जिले से राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरना की शिक्षिका एवं भारत स्काउट एवं गाइड संस्था बेतालघाट की ब्लॉक सचिव श्रीमती दीपा पांडे को नारी शक्ति सम्मान से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।
महिला दिवस के तहत दीपा पांडे के नेतृत्व में संचालित इन्नोवेटिव गाइड ओपन ग्रुप की बालिकाओं द्वारा भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संचालित “ब्रेक द बायस” कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया गया एवं सामाजिक संतुलन में बालिकाओं की समुचित भागीदारी सुनिश्चित करने एवं बराबरी के अवसर दिए जाने का संकल्प लिया।
नारी शक्ति से सम्मानित शिक्षिका दीपा पांडे के मार्गदर्शन में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के 11 बच्चे अब तक राष्ट्रीय गोल्डन एरो पुरूस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनके ओपन गाइड ग्रुप से पांच से पच्चीस वर्ष तक की कोई भी बालिका जुड़ कर सामाजिक योगदान देते हुए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त कर सकती है।
उनकी इस उपलब्धी पर उत्तर भारतीय मुख्यालय नई दिल्ली के सहायक निदेशक स्मृति सौरभ रॉय, क्षेत्रीय संगठन कमिश्नर महिंदर शर्मा, प्रादेशिक सचिव रविंद्र मोहन काला, प्रादेशिक संगठन आयुक्त बीरेन्द्र बिष्ट एवं अंजलि चंदोला, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त राम सिंह नेगी, यू रिपोर्टर की राज्य समन्वयक विमला पंत, मैसेंजर ऑफ पीस की राज्य समन्वयक सुमेघा आहूजा, दिल्ली राज्य की संगठन आयुक्त प्रीति आनंद सहित विभिन्न जनपदीय पदाधिकारियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी।