उत्तराखण्ड
उत्तराखंड हाई कोर्ट में नए चीफ जस्टिस एमके गुप्ता आज लेंंगे शपथ
सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड हाई कोर्ट में नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति कर दी गई है। जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता उर्फ एमके गुप्ता को नैनीताल स्थित उत्तराखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है। वे इलाहाबाद हाई कोर्ट के सीनियर जस्टिस के तौर पर कम कर रहे थे। जस्टिस गुप्ता शुक्रवार को उत्तराखंड के चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ लेंगे। उत्तराखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस गुहानाथन नरेंदर 62 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद रिटायर हो रहे हैं। उनके स्थान पर यह नियुक्ति की गई है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले माह उनकी नियुक्ति की सिफारिश की थी। जस्टिस एमके गुप्ता अभी इलाहाबाद हाई कोर्ट में बतौर जस्टिस नियुक्त थे। वर्ष 1987 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से विधि स्नातक करने के बाद जस्टिस गुप्ता अधिवक्ता के रूप में रजिस्टर्ड हुए थे। 12 अप्रैल 2013 को उनकी जस्टिस के तौर पर नियुक्ति हुई थी। वे 8 अक्टूबर 2026 तक उत्तराखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर रहेंगे। उत्तराखंड के राज्यपाल की ओर से चीफ जस्टिस के पद की शपथ उन्हें दिलाई जाएगी जस्टिस एमके गुप्ता इलाहाबाद हाई कोर्ट में दूसरे सबसे सीनियर न्यायाधीश थे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 18 दिसंबर 2025 को उन्हें चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की थी। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस संबंध में घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि जस्टिस गुप्ता को उत्तराखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त करने के प्रस्ताव को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। जस्टिस गुप्ता का लॉ करियर शानदार रहा है।














































