उत्तराखण्ड
कल्सिया पुल को लेकर शनिवार से लागू होगा पुलिस का नया ट्रैफिक प्लान
पुल के क्षतिग्रस्त होने व वन वे के कारण सैकड़ों वाहनों की लग रही लम्बी कतार
सीएन, नैनीताल। काठगोदाम के कलसिया पुल के क्षतिग्रस्त होने व वन वे सिस्टम के कारण सैकड़ों वाहनों की कतार रानीबाग मार्ग में लग रही है। यह जाम काठगोदाम से शुरू होकर रानीबाग, भीमताल रोड में सलड़ी तक व नैनीताल रोड में दो गांव तक लग रहा है । जिससे हजारों यात्री इस सड़क में रहे हैं जो समय पर अपने गंतव्य स्थान को नहीं जा पा रहे हैं । इसके मद्देनजर कल्सिया पुल काठगोदाम के क्षतिग्रस्त होने पर शनिवार से पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि हल्द्वानी बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहन मोतीनगर से जयपुर बीसा होते हुए गन्ना सेंटर से पंचायतघर से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुवागांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल, भवाली, भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे। रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहन पंचायतघर से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुआगांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल, भवाली, भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे। समस्त बड़े वाहन लामाचौड़ तिराहे से कमलुवागांजा होते हुए हनुमान मंदिर से आरटीओ रोड होते हुए पंचायत घर से मोतीनगर से तीनपानी होते हुए गोला रोड पर खड़े किये जायेंगे। सितारगंज, चोरगलिया से आने वाले समस्त बड़े वाहन खेड़ा रोड पर खड़े किये जायेंगे। मंडी से निकलने वाले भारी वाहन रात्रि 22 बजे से सुबह 5 बजे तक की अवधि में आवागमन कर सकते है अन्यथा गोला रोड पर खड़े किये जायेंगे।