Connect with us

उत्तराखण्ड

चीन के जमीन हथियाने पर पीएम मोदी नहीं बोल रहे सच : राहुल गांधी

चीन के जमीन हथियाने पर पीएम मोदी नहीं बोल रहे सच : राहुल गांधी
सीएन, नईदिल्ली।
कांग्रेस नेता राहुल गांधीलद्दाख दौरे पर हैं. वहां उन्होंने अपने एक भाषण में पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा. आरोप लगाया कि भाजपा के लोग लद्दाख वालों की जमीन हड़पना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि चीन ने लद्दाख की जमीन पर कब्जा किया, लेकिन पीएम मोदी ने इसको लेकर झूठ बोला. कारगिल में राहुल गांधी ने कहा, ये बात साफ है कि हिंदुस्तान की हजारों किमी जमीन चीन ने छीनी है. दुख की बात है कि भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि एक इंच भी जमीन किसी ने नहीं ली है. लद्दाख दौरे के तहत कारगिल पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख एक रणनीतिक जगह है. एक बात साफ है कि चीन ने हिंदुस्तान की जमीन ली है. हजारों किमी जमीन चीन ने हमसे छीनी है. दुख की बात है कि भारत के प्रधानमंत्री ने विपक्ष की बैठक में कहा कि हिंदुस्तान का एक इंच किसी ने नहीं लिया है. ये सरासर झूठ है. लद्दाख का हर व्यक्ति ये बात जानता है कि लद्दाख की जमीन चीन ने ली है और प्रधानमंत्री जी सच नहीं बोल रहे हैं. लद्दाख दौरे पर राहुल गांधी इन दिनों बाइक से यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि “कुछ महीने पहले, हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले थे. इसे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नाम दिया था. इसका उद्देश्य देश में बीजेपी-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था. देश में भाई-चारा, मोहब्बत फैलाने की कोशिश की. यात्रा से जो संदेश निकला, वह था -‘नफ़रत के बाज़ार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं.’ पिछले दिनों ये मुझे अपनी आंखों से देखने को मिला. राहुल गांधी ने आगे कहा, यात्रा श्रीनगर में नहीं रुकनी थी. यात्रा को लद्दाख में आना था. उस समय सर्दी और बर्फ थी, प्रशासन ने कहा था कि हमें लद्दाख नहीं आना चाहिए. हमने उनकी बात मान ली. लेकिन मेरे दिल में था कि लद्दाख में भी जाना चाहिए. मैंने छोटा सा कदम लिया. पैदल तो नहीं, लेकिन मोटरसाइकिल से गया और लोगों से बात की.

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING