उत्तराखण्ड
प्रवासियों की खाली पड़ी भूमि पर रसूखदारों का कब्जा
सीएन, नैनीताल। जिले में प्राकृतिक रूप से बेहद सुंदर रामगढ़, मुक्तेश्वर के गांव में पलायन कर चुके प्रवासियों की खाली पड़ी भूमि पर दिल्ली एनसीआर के प्रवासियों की पैनी नजर है। उनकी भूमि की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। पलायन कर चुके प्रवासियों की भूमि की बिक्री में स्थानीय लोग मध्यस्थता कर रहे हैं, यह कमीशन एजेंट पूरे इलाके में सक्रिय हैं। कमिश्नर के निरीक्षण में खुली अंधेरगर्दी की पोल के बाद अब कार्रवाई की उम्मीद है।
रामगढ़ मुक्तेश्वर का इलाका दशकों से देश की प्रभावशाली हस्तियों की पहली पसंद रहा है। मैदानी इलाकों की प्रदूषित आबो हवा तथा जलवायु परिवर्तन की समस्या के बाद यहां कोठी , आवास व होटल रिसॉर्ट बनाने की होड़ मची है। मंगलवार को कमिश्नर दीपक रावत के निरीक्षण में इलाके में नियम विरुद्ध निर्माण की पोल खुली लेकिन प्राधिकरण के इतर इलाकों में आंधेरगर्दी ज्यादा नजर आई।