उत्तराखण्ड
सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने पंत पार्क में चलाया सत्यापन अभियान
बिना सत्यापन के फड़ लगाता पाया गया तो उसके खिलाफ तत्काल होगी कानूनी कार्रवाई
सीएन, नैनीताल। मल्लीताल पंत पार्कसहित नैनीताल की माल रोड, जू तिराहा व अन्य स्थानों में अवैध रूप से लगाए जा रहे फड कारोबारियों पर पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को मल्लीताल में सीओ संदीप नेगी के नेतृत्व में पंत पार्क में बाहरी व्यक्तियों द्वारा लगाए जा रहे फड़ कारोबारियों के सत्यापन चेक किए गए। सीओ संदीप नेगी ने कहा कि बाहरी व्यक्तियों द्वारा पंत पार्क में अवैध रूप से लगाए जा रहे हैं जिनकी सत्यापन के साथ चेकिंग की गई इस दौरान सीओ संदीप नेगी ने कहा कि अगर कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना सत्यापन के फड़ लगाता है तो उसके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए व उनके लाइसेंस जब्त किये जाय। इस दौरान कोतवाल प्रीतम सिंह, एसआई हरीश सिंह व शाहिद आदि मौजूद है।