उत्तराखण्ड
मतगणना से पहले पूर्व सीएम रावत और सीएम धामी के बीच वार-पलटवार शुरू
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम 10 मार्च को आना है | लेकिन मतगणना से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत और सीएम पुष्कर सिंह धामी के बीच वार-पलटवार शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें धामी ने कहा था कि कांग्रेस का राज्य में सरकार बनाने का भ्रम 10 मार्च को टूट जाएगा। लालकुआं पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि कर्म भारतीय जनता पार्टी के खराब थे, भ्रम उनका ही टूटना है। रावत ने कहा कि इस बार पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निष्ठापूर्वक पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाया।
रावत ने दावा किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी और राज्य प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। लालकुआं के नगर कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के चुनाव की कमान संभालने के बाद वहां कांग्रेस तीसरे विकल्प के रूप में उभरी है। उन्होंने कहा कि थाने बाज और बुलडोजर बाज से परेशान यूपी की जनता ने इस बार कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है। इसी के चलते देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद इस बार कांग्रेस चार राज्यों में सरकार बनाएगी।