उत्तराखण्ड
हो सकते हैं पुष्कर धामी अगले सीएम
सीएन, देहरादून। बीजेपी पर्यवेक्षक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच चुके है। पर्यवेक्षकों के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट व चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी भी मौजूद है।
कुछ देर में सभी सड़क मार्ग से पार्टी कार्यालय देहरादून के लिए रवाना होंगे। कुछ समय पहले प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और अनिल बलूनी देहरादून पहुंच चुके है।
उत्तराखंड को आज नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। आज शाम 5 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। उत्तराखंड के पर्यवेक्षक और राजनाथ सिंह की मौजूदगी में देहरादून में होने वाली इस बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी। समझा जा रहा है पुष्कर धामी ही अगलै सीएम हो सकते।है। बीजेपी पर्यवेक्षक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी ही अगल सीएम की घोषणा करेंगे। फिलहाल इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है।