उत्तराखण्ड
रामनगर मांस कांड : एसएसपी हाईकोर्ट में पेश, कल मुख्य आरोपी की जमानत पर होगी सुनवाई
सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने बीते दिनों रामनगर में मांस कांड मामले में बीजेपी नेता मदन जोशी के खिलाफ दंगा भड़काने की सुनियोजित साजिश करने व पिकअप चालक के साथ मारपीट करने को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई की। पूर्व के आदेश पर आज सोमवार को एसएसपी नैनीताल और एसएचओ रामनगर कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश हुए। मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ ने दायर सभी मामलों की एक साथ सुनवाई करने के लिए कल की तिथि नियत की है। साथ में कोर्ट ने एसएसपी से कहा है कि मामले की प्रगति रिपोर्ट पेश करें। आज हुई सुनवाई पर एसएसपी नैनीताल व एसएचओ रामनगर कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश हुए। उनके द्वारा कोर्ट को अवगत कराया गया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अभी तक रामनगर के कई लोगों हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है, जो फरार हैं उनके खिलाफ कुर्की के आदेश भी जारी हो चुके है। ऐसे ही मामले में बैलपड़ाव में भी कई नामजद लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं पुलिस ने कोर्ट को बताया कि सोशल मीडिया में चल रहे वीडियोज को हटाया जा रहा है। वहीं मदन जोशी की अग्रिम जमानत वाली याचिका एकलपीठ में आज सूचीबद्ध है, जिसका संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने उनकी भी याचिका अपनी कोर्ट में कल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की है। बता दें कि पिकअप चालक नासिर हुसैन की पत्नी नूरजहां ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मालूम हो कि नूरजहां ने अपनी याचिका में बताया कि 23 अक्टूबर के उनके पति नासिर छोई क्षेत्र में बरेली से मीट लेकर जा रहे थे। तभी गाड़ी में प्रतिबंधित मांस का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने नासिर हुसैन को पकड़ लिया था और उन पर हमला कर दिया था। भीड़ ने न केवल नासिर की पिटाई की. बल्कि, उसकी पिकअप गाड़ी में भी तोड़फोड़ की थी। इस दौरान नासिर गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाद में उसकी पत्नी नूरजहां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।





























































