उत्तराखण्ड
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आज संभव, पूर्व सीएम रावत सहित नेताओं पर बनी सहमति
सोनिया गांधी सोमवार दोपहर बाद उतराखंड कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक लेंगी
सीएन, नईदिल्ली/देहरादून। विधानसभा चुनाव-2022 के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट आज सोमवार को जारी हो सकती है। दो दिन पूर्व 53 प्रत्याशियों की पहली लीस्ट जारी होने के उम्मीद जताई जा रही थी कि रविवार को शेष बची 17 सीटों पर भी लिस्ट जारी हो जाएगी, लेकिन देर रात तक उम्मीदवार इंतजार करते ही रहे। सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार दोपहर बाद उतराखंड कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक लेंगी। बैठक के बाद सोमवार देर शाम तक कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है। कांग्रेस की रुकी हुई 17 सीटों पर उपजे विवाद का हल अब नहीं निकल पाया था। खासकर रामनगर, सल्ट, कैँट, और डोईवाला सीट को लेकर उलझन बनी हुई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर गठित वेणुगोपाल-वासनिक कमेटी इन विवादित सीटों का हल निकाल रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही दूसरी लिस्ट भी जारी हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार, रामनगर और सल्ट सीट के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व विधायक रणजीत के बीच सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे होते ही लिस्ट जारी हो सकती है। जबकि, लैंसडौन सीट पर पूर्व काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसांई रावत का नाम तय हो चुका है। अब केवल नाम की घोषणा की औपचारिकता ही बची है। अब तक कांग्रेस ने हरक को केवल एक ही सीट देने का निर्णय किया है। हालांकि उनके समर्थक अनुकृति के साथ साथ हरक को भी किसी सीट से चुनाव लड़ाने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस की 17 रुकी सीटों में 14 गढ़ृवाल मंडल से हैं। जबकि कुमाऊं मंडल से केवल चार सीटों पर ही विवाद है। वहीं, कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होते ही पार्टी में भी बगावत शुरू हो गई है। इस्तीफे के साथ ही नेताओं ने चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि सभी सीटों पर मंथन हो चुका है। जल्द ही इन सीटों पर भी प्रत्याशियो की घोषणा होने की उम्मीद है। यूथ कोटे में फंसी डोईवाला और कैंट सीट सूत्रों के अनुसार पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूथ कोटे से भी टिकट देने के निर्देश दिए हैं। कैंट और डोईवाला पर पार्टी की युवा विंग से भी नेता दावेदारी में है।