उत्तराखण्ड
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया तल्लीताल थाने का वार्षिक निरीक्षण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया तल्लीताल थाने का वार्षिक निरीक्षण
आगामी सीजन के लिए नैनीताल का यातायात प्लान मार्च अंत में जारी होगा
सीएन, नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बुधवार को तल्लीताल थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा बुधवार को तल्लीताल थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तल्लीताल टैक्सी एसोसिएशन के पद अधिकारियों व व्यापारियों से बातचीत की। एसएसपी ने बताया कि आगामी सीजन के लिए नैनीताल का आगामी सीजन के लिए नैनीताल का यातायात प्लान मार्च अंत में जारी कर दिया जाएगा। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि हरीनगर में क्षेत्र में लगातार गुंडागर्दी और नशा लगातार बढ़ता जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एसएसपी को पुलिस कर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एसएसपी ने थाना तल्लीताल के सीसीटीएनएस कार्यालय, डाक कार्यालय, मालखाना आदि का निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। मैस व्यवस्थाओं की समीक्षा कर सभी कर्मचारियों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। वहीं बैरक का निरीक्षण कर जवानों को बैरिक व थाना परिसर में विशेष रूप से साफ सफाई रखने हेतु समय-समय पर सफाई अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान सीओ संदीप नेगी , एसओ रोहताश सागर, चौकी प्रभारी ज्योलीकोट नरेन्द्र कुमार, एसआई त्रिवेणी जोशी एसआई बबीता आर्य, चीता कॉन्स्टेबल शिवराज राणा, व्यापार मंडल तल्लीताल के अध्यक्ष मारुति शाह, चंदन सिंह बिष्ट, ललित जोशी, भगवान सिंह, अमनदीप, हरीश सिंह बिष्ट, सुरेश जोशी सहित कई लोग मौजूद रहें।