उत्तराखण्ड
मां नयना देवी व नकुवाबुबु के आशीर्वाद से भी जीत मिली: सरिता
सरिता आर्य ने जीत के बाद नयनामंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया
सीएन, नैनीताल। विधानसभा सीट नैनीताल पर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई सरिता आर्य ने जीत के बाद शुक्रवार को नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और कहां कि मां नयना देवी व नकुवाबुबु के आशीर्वाद से उनको जीत मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नैनीताल विधानसभा मैं विकास की गति को तेज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और भीमताल विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, विश्वकेतु, रोहित भाटिया, शुभम कुमार, मोहित, केएल आर्य, शांति मेहरा, मोहित रौतेला आदि मौजूद रहे। मालूम हो कि नैनीताल सीट पर भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य की भारी मतों से जीत की खुशी में लोग स्वतः ही घर घर मिठाई बांट रहे हैं। यह इस बात का प्रतीक है कि भाजपा के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा था और हर हर मोदी,घर घर मोदी का नारा हकीकत बन रहा था। इस बार भाजपा ने न केवल ग्रामीण क्षेत्रों बल्कि नैनीताल व भवाली में भी बढ़त बनाई। वे केवल दो चक्रों में जो कि नैनीताल के कुछ बूथों की मतगणना थी में मामूली अंतर से पीछे रही और बाकी सभी चक्रों में उन्होंने बढ़त बनाई। बेतालघाट से उन्होंने करीब 5 हजार मतों की बढ़त बनाई। जिसे उन्होंने भीमताल ब्लॉक के मंगोली, बजून, अधौड़ा क्षेत्र में और मजबूत किया। इन इलाकों में लोग खुद ही मिठाई बटवा रहे हैं। नैनीताल में भी वार्डों में पार्टी कार्यकर्ता व पार्टी समर्थक न केवल मिठाई बांट रहे हैं बल्कि उन्होंने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद देर रात तक स्वयं के खर्च पर आतिशबाजी भी की । रात को जब सरिता आर्य नैनीताल पहुंची तो स्वागत कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। नैनीताल सीट में विजयी सरिता आर्य को 31443 व कांग्रेस के संजीव आर्य को 23525 मत मिले। जबकिं अन्य प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। नैनीताल सीट पर आप प्रत्याशी व भाजपा, कांग्रेस छोड़ चुके हेम आर्य को अपेक्षा से काफी कम 2758 मत मिले। इसके अलावा बसपा के राजकमल सोनकर को 818, उक्रांद के ओम प्रकाश को 897 मत मिले। 689 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है।