उत्तराखण्ड
8 मई को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट
22 अप्रैल को नरेंद्रनगर राजदरबार से श्री बदरीनाथ धाम गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा शुरू होगी
सीएन, देहरादून। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा 22 अप्रैल को राजदरबार नरेन्द्रनगर से शुरू होगी। इसके लिए डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि 21 अप्रैल को श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की चेला चेतराम धर्मशाला में पहुंचेंगे। 22 अप्रैल सुबह पंचायत के प्रतिनिधि नरेंद्रनगर राज दरबार पहुंचेंगे, जहां महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह की उपस्थिति में सुहागिन महिलाएं राजमहल में तिलों का तेल पिरोंएगीं। पवित्र तिलों के तेल को भगवान बदरी विशाल के अभिषेक हेतु कपाट खुलने से पूर्व डिमरी पंचायत द्वारा श्री बदरीनाथ धाम पहुंचाया जायेगा। 23 अप्रैल को कलश यात्रा ऋषिकेश स्थित चेला चेतराम यात्री विश्राम गृह में पहुंचेगी। यहां मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय तेल कलश के दर्शन हेतु पहुंचेंगे। इसके बाद यह यात्रा आगामी पड़ावों के लिए प्रस्थान करेगी।
















































