उत्तराखण्ड
सिद्धार्थ साह को उत्तराखंड हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश किया नियुक्त
सीएन, नई दिल्ली/नैनीताल। भारत के संविधान के अनुच्छेद 224 के खंड (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने सिद्धार्थ साह को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी होगी। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना पर भारत सरकार के संयुक्त सचिव जगन्नाथ श्रीनिवासन के हस्ताक्षर हैं।
















































