उत्तराखण्ड
नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों की मतगणना 8 बजे से शुरू होगी
सीएन, हल्द्वानी। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज मे नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों की मतगणना 8 बजे से शुरू हो रही है जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट और करीब 8:30 बजे से ईवीएम की मतगणना की जायेगी इस पूरे काम के लिये करीब 700 से अधिक कर्मचारी मतगणना ड्यूटी मे लगाए गये हैं। मतगणना के दौरान जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारी मतगणना को निष्पक्ष कराने के लिए जुटे रहेंगे। मालूम हो कि चुनाव आयोग ने विजयी
प्रत्याशियों के लिए जुलूस पर प्रतिबंध लगाया है।
पुलिस और प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कडे इंतजामात किये गये हैं चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये है।
सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी हैं। नैनीताल जिले की 6 विधानसभा में से विधानसभा नैनीताल के नतीजे पहले आ जाएंगे।इसके अलावा कालाढूंगी रामनगर हल्द्वानी लालकुआं भीमताल विधानसभा सीट के परिणाम घोषित की जायेंगे।


















































