उत्तराखण्ड
महिला दिवस के दिन महिलाओं को नैनीताल पुलिस का तोहफा
महिला दिवस के दिन महिलाओं को नैनीताल पुलिस का तोहफा
15 लाख रुपये लागत के खोज निकाले महिलाओं के खोए मोबाइल
सीएन, हल्द्वानी। आज के दौर में किसी भी व्यक्ति का मोबाइल उसके लिए कितनी बड़ी जरूरत है इसे समझाने की आवश्यकता नहीं, ऐसे में यदि आपका खोया हुआ मोबाइल आपको वापस मिल जाए तो आपके चेहरे की खुशी दुगनी हो जाती है। ऐसा ही कुछ काम नैनीताल पुलिस ने किया जिन्होंने महिला दिवस के दिन महिलाओं के खोए मोबाइल में को ढूंढ कर उन्हें वापस किया है। नैनीताल पुलिस के मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा खोए हुए मोबाइल को महिलाओं को लौटा कर उनके चेहरे में महिला दिवस के दिन खुशियां देने का काम किया है जिसकी हर ओर सराहना हो रही है।महिला सशक्तिकरण दिवस के मौके पर आज नैनीताल पुलिस ने महिलाओं के खोए हुए मोबाईल को वापस लौटा कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई हैं, नैनीताल पुलिस ने आज 137 खोए हुए मोबाइल वापस लौटाए हैं, हल्द्वानी के बहुद्देश्यीय भवन में नैनीताल एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मोबाइल फोन फरवरी महीने के खोए हुए है, जिसको सर्विलांस पर लगाया गया था और इनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है, आज महिला सशक्तिकरण दिवस के मौके पर महिलाओं को उनके खोए फोन वापस लौटाए गए हैं, पुलिस द्वारा इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेगा।