Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में वन विभाग के नए मुखिया हाफ पर 25 नवंबर को लगेगी अंतिम मोहर

सीएन, देहरादून। उत्तराखंड में वन विभाग के नए मुखिया पर 25 नवंबर को अंतिम मोहर लगा दी जाएगी। शासन में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 25 नवंबर को हॉफ पद के लिए डीपीसी होना तय किया गया है, जिसमें अब समीर सिन्हा के बाद कौन विभाग को हेड करेगा ये तय होगा। उत्तराखंड वन विभाग में नए प्रमुख वन संरक्षक हॉफ की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। शासन ने 25 नवंबर की तारीख को तय करते हुए इसी दिन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक बुला ली है। इसी बैठक में यह अंतिम निर्णय हो जाएगा कि समीर सिन्हा के बाद वन विभाग की कमान किस अधिकारी को सौंपी जाएगी। फिलहाल हॉफ का दायित्व संभाल रहे समीर सिन्हा 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने यह जिम्मेदारी इसी वर्ष जून में संभाली थी, जब तत्कालीन हॉफ धनंजय मोहन ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। ऐसे में वन विभाग के शीर्ष पद पर नए अधिकारी की नियुक्ति अनिवार्य हो गई है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने 29 सितंबर को केंद्र को पत्र लिखकर डीपीसी की सहमति मांगी थी। उधर केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही 30 नवंबर को रिक्त होने वाले पद पर डीपीसी की अनुमति दे दी है। साथ ही केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने डीपीसी के लिए उत्तर प्रदेश के पीसीसीएफ सुनील चौधरी को नामित भी किया है। उनके शामिल होने से प्रक्रिया पूरी तरह औपचारिक रूप से आगे बढ़ सकेगी। वन विभाग में हॉफ का पद अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यही अधिकारी पूरे विभाग के प्रशासन, नीतिगत निर्णयों, वन संरक्षण कार्यों और राज्य की वन संपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालता है। समीर सिन्हा के कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले लिए गए। अब नई नियुक्ति से विभाग की दिशा और प्राथमिकताओं को लेकर नई उम्मीदें जुड़ जाएंगी. 25 नवंबर को होने वाली डीपीसी में वरिष्ठता, सेवा रिकॉर्ड और अन्य मानकों के आधार पर यह तय किया जाएगा कि राज्य के वन विभाग की बागडोर कौन संभालेगा। केंद्र से सहमति मिलने के बाद अब प्रक्रिया पूरी तरह पटरी पर आ चुकी है और तय तारीख को नए मुखिया पर मुहर लगना लगभग तय माना जा रहा है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING