उत्तराखण्ड
जीत का जश्न नहीं मना पाएंगे राजनीतिक दल
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मतगणना को अब केवल 4 दिन का समय शेष है लिहाजा प्रशासन और राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने मतगणना की तैयारी कर ली है। लेकिन इस बार चुनाव में विजई प्रत्याशी अपना विजय जुलूस नहीं निकाल पाएंगे क्योंकि निर्वाचन आयोग ने पहले ही गाइडलाइन जारी की है कि विजय जुलूस और भीड़ मतगणना के दिन नहीं निकल पाएगी। उधर दूसरी तरफ जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतगणना के प्रशिक्षण की तैयारियां शुरू कर दी हैं 10 मार्च सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी और दोपहर बाद तक नतीजे सामने आएंगे।