उत्तराखण्ड
सब्ज़ी मंडी में सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे, रसोई का बजट बिगाड़ा
सीए, नैनीताल । सब्ज़ी की बढती हुई क़ीमतों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। नैनीताल में स्थित रामसेवक सभा के पास लगने वाली सब्ज़ी मंडी में सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं। मंगलवार को शिमला मिर्च 100 रूपये, बिन120 भिन्डी 120 रूपये किलो के हिसाब से बिक रही है। हर मर्ज़ की दवा नींबू 280 से 320 रूपये प्रति किलो बिक रहा है। हरी मिर्च का तिखापन थोड़ा कम हुआ है, कुछ दिन पूर्व 200 अरूपये किलो बिकने वाली हरी मिर्च 80 से 100 अरूपये प्रति किलो बिक रही है। इसके अलावा आलू 20 ,प्याज 20 ,लाकी,कद्द 40, तुरी 80,पालक व मेथी 7 रूपये प्रति गड्डी बिक रही है। फलों में सेव 120 से150, सन्तरा 80 से 100 और काला अंगूर 120 से 150 रूपये किलो बिक रहा है।