उत्तराखण्ड
तिब्बती समुदाय ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध को रोकने के लिए कामना की
तिब्बतियों के नव वर्ष लोसर पर्व का धार्मिक अनुष्ठान के साथ समापन
सीएन, नैनीताल। तिब्बती समुदाय के नव वर्ष के रूप में मनाए जाने वाले तीन दिवसीय लोसर का पूजा अर्चना के साथ शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान तिब्बती समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को लोसर की शुभकामनाएं देने के साथ ही यूक्रेन में चल रहे युद्ध को रोकने के लिए कामना की। तिब्बती समुदाय के नव वर्ष के रूप में मनाए जाने वाले तीन दिवसीय लोसर का पूजा अर्चना के साथ शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान पांरपरिक वेशभूषा में पहुँचे समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को लोसर की शुभकामनाएं दी। साथ ही सामुहिक तौर पर अन्न का भोग लगाया गया। तिब्बतियों ने लोक गीत गाकर नृत्य कर खुशियो का इज़हार किया। हर वर्ष तिब्बती समुदाय के लोगों द्वारा लोसर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। सुख निवास स्थित बौद्ध मठ में तिब्बती समुदाय ने अपना नव वर्ष लोसर धूमधाम से मनाया। मठ में विधिविधान के साथ धर्मिक पूजन अनुष्ठान का आयोजन किया गया। शनिवार की सुबह तिब्बती धर्मगुरु ने मठ में पूजा की तिब्बती समुदाय के लोगों ने मठ में आकर प्रार्थनाएं की। मठ का झंडा बदलकर सभी लोगों ने पांरपरिक वेशभूषा में मठ पहुंचकर प्रार्थना सभा में शामिल होने के साथ एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी इस मौके पर पेमा सिथर, केलसन वंगमो, ह्कपा, लोडो लोपसांग, लकी वांग्मो, लोपसंग, छुडरछिरिंग तोपगेल, यशी थुपटेंन, रिनजिंग आदि मौजूद रहे।