उत्तराखण्ड
1 किलो चरस के साथ दो लोग गिरफ्तार
सीएन, हल्द्वानी। ढाबे की आड़ में ग्राहकों को चरस सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति समेत 2 युवकों को पुलिस व एसओजी की टीम ने अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 1 किलो से अधिक चरस बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर महेश जोशी व प्रभारी एसओजी नैनीताल नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर मुक्तेश्वर क्षेत्र अंतर्गत धानाचुली बैंड के मुख्य बाजार से 2 युवकों की चेकिंग की। इस दौरान खुशाल सिंह बिष्ट पुत्र जगत सिंह बिष्ट एवं कुन्दन सिंह नयाल पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह, निवासी ग्राम वेडचुला जिला नैनीताल के कब्जे से कुल 1 किलो 100 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। जिसमें आरोपी खुशाल सिंह बिष्ट के कब्जे से 500 ग्राम व कुन्दन सिंह के कब्जे से 600 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने थाना मुक्तेश्वर में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि खुशाल सिंह बिष्ट सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी के सामने राजमा चावल का ठेला लगाता है। आरोपी चरस अपने घर से लाकर फुटकर में ग्राहकों को ठेले पर बेचने का कार्य करता था।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर महेश जोशी, एसओजी प्रभारी नन्दन रावत के अलावा कांस्टेबल विपिन शर्मा, रामगिरी, राजेश कुमार व एसओजी से कांस्टेबल कुन्दन कठयात, भानु प्रताप, अशोक रावत, अनिल गिरी व त्रिलोक रोतेला मौजूद रहे।