उत्तराखण्ड
फंक्शनल मर्जर का एकतरफा आदेश गलत : डॉ. बिष्ट
सीएन, भीमताल। जनसंवाद दिवस के दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन विवेक बिष्ट जिला महामंत्री के नेतृत्व में ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट को ज्ञापन दिया गया जिसमे अपनी मुख्य समस्या अपर मुख्य सचिव द्वारा जो फंक्शनल मर्जर का एकतरफा आदेश जारी किया गया है उसका ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन द्वारा पुरजोर विरोध करता है और अगर जल्द ये आदेश वापिस नहीं लिया गया तो आंदोलन की गति को और तीव्र करने और ज़रूरत पड़ने पर आमरण अनशन की भी चेतावनी दी। जनसंवाद के दौरान सड़क विद्युत, पशुपालन एवं मनरेगा से सम्बन्धित मुद्दे प्रमुख रूप से छाये रहे। ब्लॉक प्रमुख ने उक्त समस्याओ को त्वरित निराकरण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किये। ब्लॉक प्रमुख ने कहा विकास हमारे एजेंडे में है कार्य को पारदर्शिता एवं समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करे। इस दौरान खंड विकास अधिकारी केएन शर्मा, विवेक बिष्ट (जिला महामंत्री) राकेश प्रसाद, किरन मेहरा, बीना बेलवाल, हरीश श्रीवास्तव, हेमा आर्य, राजेंदर कौटलिया, नवीन क्यूरा, रघुनाथ बोहरा, बिपिन जनतवाल, हंसी पलड़िया, रजनी रावत, धमेन्द्र शर्मा, प्रदीप कुमार अमित कुमार, दुर्गा दत्त पलड़िया आदि उपस्थित थे।