उत्तराखण्ड
उत्तराखंड सरकार लाडली के मामले में सर्वोच्च न्यायालय पहुंची
सीएन, देहरादून। आखिरकार पूरे प्रदेश में भड़के जनआक्रोश के बाद लाडली के मामले में सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल हुई है। सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गोस्वामी ने बताया कि पुनर्विचार याचिका दाखिल हो चुकी है। इस याचिका का प्रारूपण एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र आर्या ने सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल किया। इस मामले की पैरवी के लिए उत्तराखंड सरकार ने भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि सर्वोच्च स्तर पर नन्हीं परी को न्याय मिल सके। मालूम हो कि पिथौरागढ़ निवासी अबोध बच्ची की हल्द्वानी में एक शादी समारोह के दौरान अपहरण करने व बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी.गई थी। इसके बाद पूरे उत्तराखंड में नाराज लोग सड़कों में उतर गए। इस जघन्यतम अपराध के दोषियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। निचली अदालतों ने दोषियों को फांसी की सजा सुनाई। मामला जब सुप्रीम कोर्ट.पहुंचा जहां सरकार की ओर से कमजोर पैरवी के चलते दोषी बरी हो गए। इसके बाद जनमानस फिर सड़कों में उतर गया। इसके बाद सरकार फिर सर्वोच्च न्यायालय पहुंच गई है।
