उत्तराखण्ड
यशपाल आर्य ने जीत दर्ज कर ली, विकासनगर से मुन्ना सिंह जीते
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य आगे तो हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत जीती
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड विधान सभा चुनाव के मतगणना के दौर में पौड़ी से बीजेपी आगे, धनोल्टी से बीजेपी पौड़ी से बीजेपी आगे, कर्णप्रयाग से कांग्रेस, झबरेड़ा से बीएसपी, पुरोला से बीजेपी, घनसाली से बीजेपी आगे, रुद्रपुर से बीजेपी आगे, रुद्रप्रयाग से बीजेपी आगे, पिथौरागढ़ से कांग्रेस आगे, मसूरी से बीजेपी आगे, विकासनगर से बीजेपी के मुन्ना सिंह जीते, बीएचईएल रानीपुर से कांग्रेस, पौड़ी से बीजेपी आगे, कपकोट से बीजेपी, बागेश्वर से बीजेपी आगे, बद्रीनाथ से बीजेपी आगे, हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस जीती, थराली से बीजेपी आगे, देवप्रयाग से बीजेपी आगे, रुड़की से बीजेपी, जागेश्वर से बीजेपी आगे, देंहरादून केंट बीजेपी आगे, धारचूला कांग्रेस आगे, सहसपुर से कांग्रेस, रामनगर से कांग्रेस आगे, लालकुआं से बीजेपी जीती मोहन सिंह जीते, हरीश हारे, यमुनोत्री से निर्दलीय, गंगोत्री से बीजेपी आगे, चकराता से कांग्रेस आगे, गंगोलीहाट से बीजेपी आगे, सोमेश्वर से बीजेपी आगे, नैनीताल से बीजेपी आगे, डोईवाला से बीजेपी आगे, लक्सर से बीएसपी आगे, काशीपुर से बीजेपी, नानकमत्ता से कांग्रेस, कालाढूंगी से बीजेपी, धर्मपुर से कांग्रेस, राजपुर रोड से बीजेपी, खटीमा से बीजेपी, किच्छा से कांग्रेस आगे, जसपुर से कांग्रेस, रानीखेत से बीजेपी, लोहाघाट से कांग्रेस आगे, हल्द्वानी से बीजेपी, सितारगंज से बीजेपी, यम्केश्वर से बीजेपी, लैंसडाउन से बीजेपी, चौबटाखाल से बीजेपी आगे चल रही है।
उत्तराखंड में कई मिथक टूटने की ओर
राज्य की 70 सीटों पर कही 8 तो कही 12 राउण्ड मतगणना हो चुकी है । कई जगहों पर मिथक टूटे हैं जैसे राज्य में शिक्षा मंत्री का हारना । ग़दर पुर में अरविंद पांडे ने जीत दर्ज कर इस मिथक को तोड़ दिया है । राज्य में जहां भाजपा इस मिथक को तोड़ती दिख रही है कि उत्तराखंड में ड्सरा कोई राजनीतिक दल सत्तारूढ नही हो सकता है। एक मिथक और है कि राज्य में कोई भी सीएम कुर्सी पर रहते हुए चुनाव नही जीत सका है । भाजपा जहां सरकार बनाती दिख रही है लेकिन धामी सी एम वाले मिथक को तोड़ते हुए नही दिख रहे हैं । हालांकि अभी तीन राउंड और गिने जाने हैं । सूत्रों के अनुसार अगले राउंड में मतों के अंतर को पाट पाना आसान नही है । 6 राउंड के बाद 5180 वोट से भुवन कापड़ी आगे चल रहे हैं पुष्कर सिंह धामी के लिए मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। अलमोड़ा में कांटे की टक्कर जारी है जबकि जागेश्वर में भी लगभग ऐसे ही हालात हैं द्वाराहाट और रानीखेत में भाजपा आगे चल रही है। गदरपुर सीट अरविंद पांडे ने जीत ली है हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत जीत गई हैं कालाढूंगी रामनगर में भाजपा आगे है जबकि हलद्वानी में काटे की टक्कर चल रही है। बाजपुर सीट यशपाल आर्य के खाते में आ गई है जबकि किच्छा में कड़ा संघर्ष चल रहा है ।