उत्तराखण्ड
राज्य में आज और कल बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट
नैनीताल सहित पहाड़ी क्षेत्रों में रूक-रूक कर हो रही है वर्षा
देहरादून/नैनीताल। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा राज्य में शनिवार को सभी जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इधर नैनीताल सहित पहाड़ी क्षेत्रों में रूक-रूक कर वर्षा हो रही है। जिस कारण कड़ाके की ठंड जारी है। मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश व 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। बागेश्वर पिथौरागढ़ जिलों में 27 को कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है वहीं 28 फरवरी को भी राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के अनुमान लगाए गए हैं। इधर नैनीताल सहित पहाड़ी क्षेत्रों में रूक-रूक कर वर्षा हो रही है।शनिवार की सुबह से ही सरोवरनगरी में रूक-रूक कर वर्षा हो रही थी। जिसके चलते नगर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले कई दिनों से यहां मौसम खराब चल रहा है। लगातार पड़ रही ठंड से नगरवासी हैरान है मैदानी क्षेत्रों में जहां इन दिनों गर्मी पड़ रही है।