उत्तर प्रदेश
कैंची धाम में उमङी श्रद्धालुओं की भीड़, हजारों लोगों ने किए दर्शन
दो एएसपी, पांच सीओ, 11 इंस्पेक्टर व 24 थानाध्यक्ष सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात
सीएन, नैनीताल। कैंची धाम में प्रतिष्ठा दिवस पर आयोजित मेले में खासी भीङ उमड़ रही है। सुबह छह बजे से ही बाबा नीब करौली के दर्शन के लिए लोगों की लाइन लग गई थी। भारी भीङ के चलते सुबह से ही भीमताल-भवाली मार्ग पर जाम लग गया था। पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाया। हर वर्ष मनाया जाने वाला कैंचीमेला बाबा नीम करोली महाराज द्वारा कैंची आश्रम में हनुमान जी की मूर्ति स्थापना की तिथि 15 जून 1962 से लगातार मनाया जा रहा है। इस मेले में बाबा के भक्त देश के विभिन्न राज्यों से नहीं वरन् विश्व के अनेक देशों से हर वर्ष बड़ी संख्या में आते हैं। सुबह ब्रहम मूर्हत में मन्दिरों में पूजा के बाद लगभग 8 बजे भंडारा शुरू हुआ। मेले में भवाली से कैंची तक मार्ग में व्यक्तियों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने भक्तों के लिए शरबत व शीतल पेय के स्टाल लगाये थे। भवाली से कैची तक चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी सुरक्षा हेतु एवं सादी में खुफिया पुलिस के कर्मचारी किसी भी घटना से निपटने के लिए तैनात थे। मेले में सभी तरह की दुकाने सजावट का समान, महाराज के फोटो एंव पोस्टर किताबे, बच्चों के खिलौनो आदि की दुकाने सजी हुई थी। इस मेले में बड़े वाहनों का रामगढ़ से डाईवर्ट किया गया था। मंदिर प्रबंधकों के मुताबिक दोपहर बारह बजे तक 50 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह, डा जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद शाह सुबह से ही कैंची धाम में जमे हुए थे। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मेले को संपन्न कराने के लिए दो पुलिस अधीक्षक, पांच पुलिस उपाधीक्षक, 11 पुलिस इंस्पेक्टर, 24 थानाध्यक्ष तैनात किये गये है।