उत्तर प्रदेश
गजब: अब बिजली के करंट से नहीं होगी कोई मौत, 2 छात्रों ने खोज निकाला यह आइडिया
गजब: अब बिजली के करंट से नहीं होगी कोई मौत, 2 छात्रों ने खोज निकाला यह आइडिया
सीएन, मुरादाबाद। बिजली का झटका यानि इलेक्ट्रिक शॉक कहीं भी लग सकता है। कई मामलों में इलेक्ट्रिक शॉक लगने पर करंट के शरीर के माध्यम से गुजरने पर कार्डीएक अरेस्ट यानि हृदय गति रुकने से व्यक्ति की मौत तक हो जाती है। कई बार करंट लगने से जलना और छाले पड़ जाते है। इसके साथ ही विद्युत लाइन से हाथ टच होने पर भी मौत हो जाती है। लाइन से यदि कोई पशु पक्षी या जानवर टच हो जाता है तो उसकी भी मौत हो जाती है। ऐसे में इन सभी चीजों में सुधार के लिए विद्युत लाइन की चपेट में आने से हो रही मौतों पर अंकुश लगाने के लिए यूपी के मुरादाबाद के 2 छात्र सामने आए हैं। जिन्होंने एक ऐसा प्रोजेक्ट बनाया है। जिसके माध्यम से लगातार हो रही विद्युत लाइन की चपेट में आने से होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगेगा और पशु पक्षियों को भी मरने से बचाया जा सकेगा। मुरादाबाद के कक्षा 12 वीं के छात्र उज्जवल वर्मा ने बताया कि अक्सर देखने को मिलता है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी अपने कार्य को करते समय विद्युत लाइन की चपेट में आ जाते हैं जिससे उनकी मौत हो जाती है। इसके साथ ही कुछ जानवर भी उसकी चपेट में आ जाते हैं जिससे करंट लगने के कारण उसकी भी मृत्यु हो जाती है। जिसको देखते हुए उन्होंने यह विद्युत आपदा सूचक यंत्र बनाया है। छात्रों ने बताया कि इससे विद्युत विभाग के कर्मचारियों को बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि हमने न्यूज़ में और जगह.जगह देखा था कि विद्युत लाइन की चपेट में आने से तमाम जानवरों और विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मौत हो जाती है जिसको देखते हुए उन्हें यह आइडिया आया और हमने यह यंत्र तैयार किया है। इसे बनाने में 2000 का खर्चा आया है। इसे बनाने में मेरे मित्र गोविंद ने और मेरे टीचर ने मेरी बहुत हेल्प की है। टीचर नरपाल सिंह ने बताया कि इन बच्चों ने आइडिया दिया था कि बरसात के मौसम में बहुत घटनाएं घटी थी। कुछ जानवरों की भी विद्युत की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसके साथ ही कुछ कर्मचारियों की भी मृत्यु हो गई थी। ऐसे में इस पर कैसे अंकुश लगाया जाए इसमें यदि लाइन से कोई भी जानवर या व्यक्ति टच हो जाएगा तो केंद्र पर सूचना पहुंच जाएगी। इसके साथ ही कोई आगजनी जैसी घटना घटित होती है तो भी सेंसर के माध्यम से वहां पर सूचना पहुंच जाएगी। उसका समय रहते उपचार किया जा सकेगा।