उत्तर प्रदेश
दुखद खबर : सर्किट हाउस में बैठक के दौरान विधायक को हार्टअटैक, अस्पताल में निधन
सीएन, बरेली। नाथनगरी बरेली से बेहद दुखद समाचार सामने आया है। सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री की बैठक के दौरान फरीदपुर से विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद आनन-फानन में मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने तमाम प्रयास किए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। विधायक के निधन की खबर से प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई। खास बात यह है कि डॉ. श्याम बिहारी लाल ने एक दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था। वे फरीदपुर से दूसरी बार निर्वाचित विधायक थे और क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती थी। उनकी मौत पर पशुधन मंत्री उनके घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बधाया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी शोक जताया है।













































