उत्तर प्रदेश
खड़ी बस से टकराई तेज रफ्तार बस, आठ की मौके पर मौत
खड़ी बस से टकराई तेज रफ्तार बस, आठ की मौके पर मौत
सीएन, बाराबंकी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास सुबह तड़के करीब साढ़े चार बजे एक खड़ी डबल डेकर बस में दूसरी तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, मौके पर आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह एक खड़ी डबल डेकर बस में दूसरी तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, मौके पर आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। साथ ही करीब दो दर्जन यात्री गंभीर रुप से घायल हैं। इस हादसे की सूचना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। सीएम योगी ने ट्वीट पर लिखा कि, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं। यह हादसा बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास सुबह तड़के करीब साढ़े चार बजे हुआ है। जानकारी के अनुसार, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रोड के किनारे एक डबल डेकर बस खड़ी थी। जिसमें बिहार के तरफ से आ रही एक दूसरी तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी। दूसरी बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे सूचना पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों पहुंचे। और राहत व बचाव का काम शुरू कराया। सूचना पर एएसपी मनोज पांडे ने क्रेन की मदद से बसों को हटावाया। और यातायात शुरू कराया। रेस्क्यू टीम ने सभी घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ भिजवाया, जहां से गंभीर घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल और लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। हादसे में दोनों बसों में सवार करीब 36 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में लदोरा कल्याणपुर जिला समस्तीपुर बिहार के ओम प्रकाश राय (33 वर्ष), शिवधारी (42 वर्ष) जिला मधुबनी बिहार, चितनारायण (75 वर्ष) कालापट्टी जिला मधुबनी बिहार व कमलेश कुमार (23 वर्ष) धीमा, थाना पिपरी जिला सीतामढ़ी बिहार की पहचान पुलिस ने की है।