मौसम
उत्तराखंड में के अधिकांश जिलों में बारिश जारी, ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के साथ ही ठंड में भी दस्तक दे दी है। सोमवार से राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है। बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में सहित ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिसका असर मैदानी क्षेत्रों तक देखने को मिल रहा है। मैदानी क्षेत्रों में हुई बारिश ने भी गर्मी से राहत दी है और ठंड की शुरुआत कर दी है। वहीं उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में आज भी बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की गई है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जनपदों में भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को हुई बारिश से नैनीताल व देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री गिरावट के साथ 14 व 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं इस बारिश ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। बारिश के बाद हुई ठंड ने हल्के गर्म कपड़े भी निकलवा दिए है। देहरादून में सोमवार को 9.7 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर ने बताया कि उत्तराखंड में 8 अक्टूबर तक तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। आज भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। 8 अक्टूबर के बाद प्रदेश में मौसम शुष्क हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पोस्ट मानसून में बारिश होती है, लेकिन बदले पैटर्न और जलवायु परिवर्तन के कारण इस बार अधिक बारिश हो रही है। उधर भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली में आज भारी भूस्खलन होने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही सरकारी मशीनरी को भी अलर्ट किया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
