मौसम
झमाझम बारिश से आज भी भीगेगी दिल्ली, उत्तराखंड में 25 अगस्त तक येलो अलर्ट
झमाझम बारिश से आज भी भीगेगी दिल्ली, उत्तराखंड में 25 अगस्त तक येलो अलर्ट
सीएन, देहरादून/दिल्ली। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण भूस्खलन का और घरों में पानी घुसने का खतरा मंडरा रहा है। पहाड़ी इलाकों में जमकर हो रही बरसात से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग ने लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी है। उत्तराखंड में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए 25 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई है। अगले चौबीस घंटे राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश के लिए येलो लाइट जारी किया है। इनमें बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर जनपद शामिल हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण भूस्खलन का और घरों में पानी घुसने का खतरा मंडरा रहा है। पहाड़ी इलाकों में जमकर हो रही बरसात से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग ने 25 अगस्त 2024 तक राज्य के चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, अल्मोड़ा और पौड़ी इन 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है। इसके अलावा मौसम विभाग ने लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी है और कहा है कि बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा करें। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग के मुताबिर 24 अगस्त 2024 के बाद लोगों को भारी बारिश से कुछ राहत मिल सकती है।