देहरादून
6 अप्रैल को पहाड़ों में कहीं बरसात और बर्फबारी होने की संभावना
सीएन, देहरादून। मौसम विभाग ने मौसम की नई अपडेट जारी कर थोड़ी सी किसानों को राहत दी है जिसके तहत शुष्क मौसम के बाद किसान अपनी खड़ी फसल को काटने में लगा सकता है। जिस तरह से मौसम खुल रहा है उससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। 6 तारीख को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं बरसात और बर्फबारी हो सकती है जबकि 8 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि 6 अप्रैल को चमोली पिथौरागढ़ उत्तरकाशी जनपदों में पहाड़ों में कहीं-कहीं बरसात हल्की गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं जबकि शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।
इस बीच मौसम विभाग ने बागेश्वर में 27.जानकीचट्टी में 8 गंगागरिया में 7 जखोली में 6.5 जौलजीबी में 6 हरसिल में 5. 5 थल में 5. विकास नगर में 4. 5 ओली.मोरी में 4 बेरीनाग में 3. 5 मुक्तेश्वर में 3 चकराता में 2.5 लोहाघाट में 2.5. तथा पौड़ी में 1.5 बरसात रिकॉर्ड की गई है।