मौसम
उत्तराखंड: पहाड़ी दरकने से हेमकुंड साहिब जाने वाला पुल क्षतिग्रस्त, हिमखंड का खतरा, 8 मार्च से फिर बदलेगा मौसम
उत्तराखंड: पहाड़ी दरकने से हेमकुंड साहिब जाने वाला पुल क्षतिग्रस्त, हिमखंड का खतरा, 8 मार्च से फिर बदलेगा मौसम
सीएन, चमोली। गोविंदघाट के पास अचानक हेमकुंड साहिब जाने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया। जिले में लगातार खराब मौसम और हिमसंक्रामक खतरा बना हुआ है। विभाग ने 8 मार्च से फिर से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार 8 मार्च से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिस कारण तीन हजार फीट की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। । नाथ धाम, हेमकुंड साहिब और पहाड़ों मंगलवार से भारी उथल-पुथल मची, जबकि जिलों में बारिश की शुरूआत हुई। इससे पूरे जिले में ठंड पड़ रही है। हालांकि, बुधवार सुबह 11 बजे तक मौसम साफ और धूप वाला था, लेकिन शाम.होते फिर से खराब हो गया। बद्रीनाथ धाम में अधिकतम तापमान 8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री, ज्योतिर्मठ में अधिकतम 4 और न्यूनतम तापमान 1, जबकि औली में अधिकतम 3 और न्यूनतम 2 डिग्री दर्ज किया गया है। तापमान में भारी गिरावट के कारण लोग गोदाम में ही रह रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से बाहर रहने और प्रवासियों से बाहर निकलने की अपील की है।
