मौसम
वीवीआईपी दौरे में मौसम रहेगा शुष्क व आरामदेह, बादल छाये रहेंगे
सीएन, देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड में राष्ट्रपति दौरे के बीच मौसम को लेकर अपडेट सामने आया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 3 नवंबर 2025, सोमवार को प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक आंशिक बादल के साथ दिन में धूप खिलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि सुबह और शाम के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है, लेकिन मौसम सामान्य रहेगा। इसके अलावा, 3 व 4 नवंबर को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है। नैनीताल सहित कहीं कहीं कोहरा छाने की संभावना है। हालांकि, सुबह और शाम के समय तापमान में मामूली कमी दर्ज की जा सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान प्रदेश में भारी बारिश या तूफानी हालात की संभावना नहीं है, जिससे जनता के लिए बाहर गतिविधियों और राष्ट्रपति दौरे का लाभ उठाने का अवसर सुरक्षित रहेगा।


















































