मौसम
23 से लेकर 26 मई तक उत्तराखंड, हिमाचल और राजस्थान में गरज के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी
23 से लेकर 26 मई तक उत्तराखंड, हिमाचल और राजस्थान में गरज के साथ हवाओं के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी
सीएन, देहरादून। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक देश के कई राज्यों में तेज बारिश और आंधी की संभावना। दिल्ली सहित उत्तर भारत को गर्मी से राहत मिलेगी। हिमाचल-उत्तराखंड में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 23-28 मई तक कई राज्यों में तेज हवाएं और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। दिल्ली में जहां पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी पड़ रही थी, वहीं बुधवार रात अचानक आए तेज आंधी और बारिश ने लोगों को कुछ राहत दी। इस बदलाव से न सिर्फ तापमान में गिरावट दर्ज की गई, बल्कि लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत भी मिली। मौसम विभाग के अनुसार 26 मई तक बिहार, मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में भारी बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना जताई गई है। वहीं आईएमडी का यह भी कहना है कि 28 मई के दौरान केरल, कर्नाटक में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 23-28 मई के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही 23-25 मई के दौरान गुजरात राज्य में छिटपुट वर्षा और तेज हवाएं चल सकती है। अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती है। मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, 23 से 26 मई के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार में गरज, बिजली के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। आज से लेकर 25 मई के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। 23.25 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी 40.50 किमी प्रति घंटे चलने की भी संभावना है। अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा, 24 मई को उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। 23.28 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर.लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, राजस्थान में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। जबकि 23 से लेकर 26 मई तक उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में गरज के साथ हवाएं चलने की संभावना है।
