मौसम
उत्तराखंड में आज तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी, बिजली चमकने, ओलावृष्टि की संभावना
उत्तराखंड में आज तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी, बिजली चमकने, ओलावृष्टि की संभावना
सीएन, नैनीताल/देहरादून। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर सचेत किया है, साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज मंगलवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत एवं नैनीताल जिले में आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि, तेज बारिश के साथ ही झोंकेदार हवाएं 40-50 किमी व घंटा चलने का अंदेशा जताया है। साथ ही येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्री-मानसून की बारिश से गर्मी से राहत मिली है। आने वाले दिनों की बात करें तो 22 जून तक प्रदेश भर में मौसम बदला रहेगा। बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, कुछ क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ एक या दो दौर तीव्र बारिश हो सकती है। तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 डिग्री व 24 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहने की संभावना है। नैनीताल में मंगलवार को आसमान में बादल छाये रहे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 22 डिग्री व 19 डिग्री सेल्सियस रहा। बता दें कि बीते रोज कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला पर्यटन जोन में जामुन स्रोत नाला उफान पर आ गया। जिस कारण एक जिप्सी नाले में फंस गई थी। वहीं चंपावत में पूर्णागिरि मार्ग पर बाटनागाढ़ बरसाती नाले के उफान में आने से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा।




























































