अंतरराष्ट्रीय
गर्व : नैनीताल की बेटी दीवा को मिला फ्रांस के कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर का पुरस्कार
गर्व : नैनीताल की बेटी दीवा को मिला फ्रांस के कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर का पुरस्कार
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के लिए आज गर्व का दिन रहा ए जिसमे नैनीताल की बेटी एवं युवा फ़िल्म डायरेक्टर को फ्रांस के प्रतिष्ठित कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर का पुरस्कार मिला है। दीवा की इस उपलब्धि से पूरे नैनीताल नगर सहित उत्तराखंड राज्य में ख़ुशी फ़ैल गयी है। दिवा पहले भी अंतर्राष्ट्रीय पटल पर बैस्ट डेब्यू स्क्रिप्ट राइटर का खिताब जीत चुकी हैं। नैनीताल से ही पली बड़ी और पारिवारिक फिल्म पृष्ठभूमि से निकल कर आयी नैनीताल की बेटी, युवा लेखिका और निर्देशक दीवा शाह नैनीताल से ही अपनी फिल्म निर्माण का कार्य करती हैं। उनके पिता नैनीताल निवासी फ़िल्म सिनेमेटोग्राफर राजेश शाह और नेशनल अवार्ड विनर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म मेकर शालिनी शाह से फिल्म मेकिंग निर्माण का गुण विरासत में मिला है। दीवा शाह की प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल के प्रतिष्ठित आल सेंट्स कॉलेज से हुई। इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के प्रतिष्ठित डरहम विश्वविद्यालय से क्रिएटिव राइटिंग की पढ़ाई की है। उनकी पहली फीचर फिल्म बहादुर द ब्रेव का वर्ल्ड प्रीमियर 2023 में 71वें सैन सेबेस्टियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। इस फ़िल्म के लिए उन्होंने कुटक्साबैंक न्यू डायरेक्टर अवार्ड जीता था । यह पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय डेब्यू डायरेक्टर बनी थी। जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में सिल्वर गेटवे अवार्ड भी जीता था।
