अंतरराष्ट्रीय
कौन है सीरिया में तख्तापलट करने वाला अल जुलानी, जिसने 50 साल पुरानी असद हुकूमत का किया अंत
कौन है सीरिया में तख्तापलट करने वाला अल जुलानी, जिसने 50 साल पुरानी असद हुकूमत का किया अंत
सीएन, नईदिल्ली। सीरिया में लंबे समय से चल रहे गृह युद्ध अब अपने नतीजे पर पहुंच चुका हैं सीरिया में तख्तापलट हो गया है। राष्ट्रपति असद अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भाग खड़े हुए हैं लेकिन इन सबसे पीछे है कौन, इतने बड़े विद्रोह का मास्टरमाइंड कौन है जिसने 50 साल की असद हुकूमत को उखाड़ फेंका हैं इस तख्तापलट के बाद सीरिया में नई ताकत का उदय हुआ हैं इस्लामी समूह, हयात तहरीर अल-शाम को इस तख्तापलट के पीछे की सबसे बड़ी ताकत माना जा रहा है। इस संगठन को ब्रिटेन समेत कई देशों में एक आतंकी संगठन माना जाता है। इस संगठन का नेता का नाम है अबु मोहम्मद अल जुलानी। सीरिया में इस बदलाव के पीछे असद का ही हाथ है। जुलानी ने किया ऐलान दरअसल सीरिया के राष्ट्रपति के भागते हि जुलानी ने ऐलान किया था कि भविष्य हमारा है। अल-जिलानी 42 वर्ष एक सीरियाई नागरिक है। उसका जन्म सऊदी अरब के रियाद में हुआ था। 2003 में इराक पर पश्चिमी सहयोगियों की विजय के बाद, वे अमेरिकियों को खदेड़ने के लिए लड़ रहे चरमपंथियों में शामिल हो गया था। 2019 में सीरिया में इस्लामिक स्टेट का नेतृत्व किया। इसे एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी माना जाता है। बता दें कि मुहम्मद अल जुलानी के सिर पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम है। हयात तहरीर अल-शाम यानी एचटीएस की बात करें तो ये एक आतंकी संगठन है जो कि ओसामा बिन लादेन और अलकायदा के समर्थन से जन्मा था। लेकिन अब एचटीएस खुद को एक उदारवादी ताकत बताता है। उसका कहना है कि ये सिर्फ कट्टरपंथी इस्लामवादियों के लिए नहीं बल्कि सीरियाई लोगों के हित के लिए सत्ता कायम करना चाहता है।
ईरान का उठ गया था असद पर से भरोसा, गिड़गिड़ाते रहे सीरियाई तानाशाह
सीरिया में असद शासन का अंत ऐसे समय हुआ जब माना जा रहा था कि उन्होंने विद्रोह पर काबू पा लिया है। सीरिया में विद्रोह के खिलाफ उनके सबसे भरोसेमंद साथी ईरान ने उन्हें इस बार अकेला छोड़ दिया। ईरान को असद के ऊपर अब भरोसा नहीं रह गया था।
दमिश्क सीरिया में इस्लामिक विद्रोहियों ने 24 वर्षों से चले आ रहे राष्ट्रपति बशर अल.असद के शासन को उखाड़ फेंका। रविवार को हथियारबंद विद्रोही बल राजधानी दमिश्क में घुस गए। राष्ट्रपति बशर अल.असद ने परिवार के साथ भागकर मॉस्को में शरण ली है। इसके साथ ही सीरिया में 5 दशक से चले आ रहे असद परिवार के युग का अंत हो गया। सीरिया में असद शासन का खात्मा ऐसे समय हुआ जब माना जा रहा था कि उन्होंने विद्रोह पर काबू पा लिया है। सीरिया में असद शासन के अंत की सबसे बड़ी वजह रही कि उनके सबसे भरोसेमंद साथी ईरान ने उन्हें इस बार अकेला छोड़ दिया।