दुर्घटना
मलबा में 2 लोगों के दबने की सूचना, एक शव बरामद, सड़क से बाहर लटकी कार, चालक अलकनंदा में समाया
मलबा में 2 लोगों के दबने की सूचना, एक का शव बरामद, सड़क से बाहर लटकी कार, चालक अलकनंदा में समाया
सीएन, टिहरीचमोली। शनिवार को थाना घनसाली द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि बूढ़ा केदार के सामने मलबा आने के कारण दो लोग दबे होने की संभावना है। उक्त घटनास्थल बूढ़ा केदार से 10 किलोमीटर दूरी पर है, जिसमें एक किलोमीटर पैदल मार्ग है। उक्त सूचना पर पोस्ट घनसाली से मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग आरम्भ की। एसडीआरएफ व जिला पुलिस द्वारा गहन सर्चिंग के दौरान मलबे में दबी एक महिला सरिता देवी का शव रिकवर कर लिया है। सर्च ऑपरेशन जारी है। उधर चमोली बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बिराही के पास देर रात्रि करीब दो बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर लटक गई। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति.पत्नी बद्रीनाथ धाम की दर्शन कर वापस महाराष्ट्र लोट रहे थे। वही बिरही के पास उनकी गाड़ी सड़क से बाहर निकल गई और चालक अनूप के गाड़ी का दरवाजा खुलने से चालक अनूप अलकनंदा नदी में जा गिरा और उसकी पत्नी तृप्ति गाड़ी में ही थी। जिसकी सूचना मिलने पर चमोली पुलिस व पीपलकोटी पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। चालक की पत्नी तृप्ति को गाड़ी से निकाला गया और और वाहन चालक अनूप का अभी तक कोई पता नही चल पाया। चमोली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है।