दुर्घटना
अभिनेता सैफ पर किया ताबड़तोड़ चाकू से वार, अस्पताल में हो रही है मल्टीपल सर्जरी
अभिनेता सैफ पर किया ताबड़तोड़ चाकू से वार, अस्पताल में हो रही है मल्टीपल सर्जरी
सीएन, मुंबई। बॉलीवुड जगत में आज सुबह अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की खबर से सनसनी फैल गई। घर में घुसे अज्ञात व्यक्ति ने उन पर तड़के करीब 3 बजे चाकू से हमला कर दिया। उनके शरीर पर 2-3 बार वार किए गए, जिसके बाद घायल बॉलीवुड स्टार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी मल्टीपल सर्जरी की जा रही है। वहीं अब इस पूरे मामले पर सैफ की टीम ने बयान जारी किया है। सैफ अली खान की टीम ने एक्टर के साथ हुई घटना को लेकर बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि घर पर चोरी की कोशिश की गई थी। फिलहाल अस्पताल में सैफ की सर्जरी हो रही है। हम मीडिया और फैंस से धैर्य रखने की रिक्वेस्ट करते हैं। यह पुलिस का मामला है हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे। वहीं पुलिस ने भी मामले में अपने बयान में कहा है कि सैफ की नौकरानी के हाथ पर चोट लगी है। फिलहाल पूछताछ चल रही है। पुलिस ने कहा घऱ में जबरन घुसने के सबूत नहीं हैं। सीसीटीवी में कोई एंट्री नहीं दिख रही है। पुलिस सैफ के घर पर ये देख रही है कि आरोपी घर में कैसे घुसा। वही पूरी घटना को लेकर सैफ अली खान का बयान भी आ गया है। एक्टर ने बताया कल रात जब घर में थे तो अचानक किसी ने हमला किया। घऱ में करीना कपूर और बच्चे थे वो डर गए थे। उस हमलावर ने तीन बार हमला किया। घाव लगने की वजह से उससे नहीं जीत पाए। नौकर सोए हुए थे। तमाम लोग अपने अपने घर में थे। बाद में वो शख्स भाग गया। रात होने की वजह से चेहरा नहीं देख पाए। मुंबई पुलिस ने सैफ के घर काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है और मामले की गुत्थी सुलझाने की पूरी कोशिश में जुटी हुई है। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को 6 जगह चोट आई है। उनका कहना है कि फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है। सैफ खतरे से बाहर है। बता दें कि सैफ पर हुए हमले से पत्नी करीना कपूर और दोनों बेटे तैमूर-जेह अली खान सदमे में है। घटना के बाद करीना कपूर की टीम ने बयान जारी किया है। बयान में कहा गया सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में कल रात चोरी की कोशिश की गई। सैफ के हाथ में चोट लगी है।