दुर्घटना
नेपाल के काठमांडू में टेक ऑफ करते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त, सवार थे 19 यात्री, 18 शव बरामद
नेपाल के काठमांडू में टेक ऑफ करते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त, सवार थे 19 यात्री, 18 शव बरामद
सीएन, काठमांडू। नेपाल के काठमांडू में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में 19 लोग सवार थे। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। नेपाल में यह एक साल के अंदर दूसरा बड़ा विमान हादसा है। पिछले साल जनवरी में भी पोखरा एयरपोर्ट पर लैंड करते समय 68 पैसेंजर वाला प्लेन खाई में गिरने से बहुत सारे लोग मारे गए थे। अब तक की जानकारी के अनुसार सौर्य एयरलाइंस का विमान काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पोखरा के लिए उड़ान भर रहा था। विमान में आम यात्री नहीं थे लेकिन टेक्निकल टीम के 19 सदस्य सवार थे। अभी हताहतों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। काठमांडू पोस्ट ने त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल के हवाले से बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान से धुआं निकलता देखा गया। दमकलकर्मी और सुरक्षाकर्मी स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। इस प्लेन हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें नजर आ रहा है कि विमान से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं। हादसे की वजह से विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई हादसे के समय प्लेन में 19 लोग मौजूद थे। द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक टीआईए के प्रवक्ता ने बताया कि यह दुर्घटना पोखरा जाने वाले विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे से बाहर निकल जाने के कारण हुई। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार दुर्घटना स्थल से 18 शव बरामद किए गए हैं। टीआईए प्रवक्ता ने बताया कि कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है।