दुर्घटना
ब्राजील के साओ पाउलो में एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार सभी 61 लोगों की मौत
सीएन, दिल्ली। ब्राजील के साओ पाउलो प्रांत में एक यात्री विमान के रिहायशी इलाके में शुक्रवार रात दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार सभी 61 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों और विमानन कंपनी ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह विमान साओ पाउलो से 80 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित विन्हेडो में रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ लेकिन यह जानकारी नहीं है कि इस दुर्घटना में कोई स्थानीय नागरिक भी मारा गया है अथवा नहीं।हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस हादसे में किसी स्थानीय नागरिक की जान नहीं गई है। विमानन कंपनी वेपास ने बताया कि ‘एटीआर72′ विमान में 57 यात्री और चालक दल के चार सदस्य मौजूद थे। उसने बताया कि विमान साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ग्वारूलोस की ओर जा रहा था तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।कंपनी ने यात्रियों के नाम की सूची जारी की है, लेकिन इसमें उनकी राष्ट्रीयता नहीं बताई गई है। उसने पहले एक बयान में कहा था कि विमान में 58 यात्री सवार थे। विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, कंपनी को यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि उड़ान संख्या 2283 में सवार सभी 61 लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस समय, पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराना वेपास की प्राथमिकता है। कंपनी हादसे की वजहों का पता लगाने के लिए अधिकारियों के साथ प्रभावी ढंग से सहयोग कर रही है।’ राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला डी सिल्वा ने दक्षिण ब्राजील में एक समारोह के दौरान वहां मौजूद लोगों से इस घटना में मारे गए लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखने का आग्रह किया और उन्होंने तीन दिन के शोक की घोषणा की।