दुर्घटना
उत्तराखंड में आज एक और बस हादसे का शिकार, सभी 20 यात्री सुरक्षित
उत्तराखंड में आज एक और बस हादसे का शिकार, सभी 20 यात्री सुरक्षित
सीएन, अल्मोड़ा। उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हर रोज कोई ना कोई हादसा हो जाता है। आज फिर एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। मिली जानकारी अनुसार, सुबह .सुबह 5 बजे दिल्ली से गंगोलीहाट जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस चितई के पास अचानक नियंत्रण खोने की वजह से सड़क से नीचे उतर गई। इस हादसे में यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस बस में 20 यात्री सवार थे हालांकि शुक्र है कि यात्री सही सलामत है और एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। आपको बताते चलें बीते रोज़ जनपद नैनीताल में एक बड़ा बस हादसा हो गया जिसमें पयर्टकों की बस गहरी खाई में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई है और 26 लोगों को घायल अवस्था में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं जनपद पिथौरागढ़ से भी हादसे की खबर आ रही है जहां चट्टान की चपेट में आने से बोलेरो में सवार सात लोगों की मौत हो गई है।