Connect with us

दुर्घटना

रातीघाट के पास अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी कार, तीन शिक्षकों की मौत

सीएन, भवाली/अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा से हल्द्वानी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे शिक्षकों की कार शनिवार की रात रातीघाट के पास अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। कार के खाई में गिरने की आवाज सुनते ही आस-पास के स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी। खैरना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। पुलिस ने खाई में उतरकर कार के अंदर फंसे घायलों को रस्सी के सहारे सड़क तक लाने के बाद खैरना सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों सुरेंद्र भंडारी, पुष्कर भैसोड़ा और संजय बिष्ट निवासी अल्मोड़ा ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल शिक्षक मनोज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है। एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि कार के नदी में गिरते ही रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को गरमपानी सीएचसी भेजा। घायल को हल्द्वानी रेफर किया गया है। वहीं मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस के अनुसार, हादसे में कर्मचारी नेता पुष्कर सिंह भैसोड़ा (50) और शिक्षक नेता सुरेंद्र भंडारी (45) निवासी अल्मोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो अन्य शिक्षकों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान शिक्षक नेता संजय बिष्ट (51) निवासी पांडेखोली अल्मोड़ा की मौत हो गई। वहीं मनोज कुमार (43) निवासी दुगालखोला की हालत गंभीर होने पर उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया है। मनोज प्राथमिक विद्यालय पनुवानौला में शिक्षक हैं। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही गाड़ी को पास देते समय कार को बैक करते समय हादसा हुआ। पुलिस जांच कर रही है। तीनोँ शवों को मोर्चरी में रखा गया है। मौत की सूचना मिलने पर मृतकों के परिवार में हाहाकार मच गया। अल्मोड़ा नगर में शोक की लहर फैल गई है।

More in दुर्घटना

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING