दुर्घटना
9 की दर्दनाक मौत की हुई पुष्टि, गहरी खाई में गिरी कार, 2 का किया गया रेस्क्यू
9 की दर्दनाक मौत की हुई पुष्टि, गहरी खाई में गिरी कार, 2 का किया गया रेस्क्यू
सीएन, पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी ब्लॉक में एक बोलोरो वाहन गहरी खाई में जा गिरा कार के भीतर करीब 11 लोग सवार थे इनमे से 9 की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि कुमाऊं रेंज के आईजी नीलेश भरणे ने की है। आईजी ने बताया की मलबे में फंसे दो लोगो को बचा लिया गया है, जबकि सभी मरने वालों के शवों को बरामद कर लिया गया है। आईजी नीलेश ने बताया की सूचना के बाद पुलिस एसडीआरएफ के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे में 9 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। हादसा किन परिस्थितियों में हुआ इसका पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बागेश्वर निवासी कुछ लोग मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। लेकिन सड़क पर कटाव होने के कारण चालक ने वाहन को ज्यादा किनारे ले लिया। जिससे वाहन सीधे गहरी खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नाचनी थाने से पुलिस तेजम से राजस्व दल और आपदा राहत दल मौके पर पहुंच गये है। राहत दलों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। बता दें कि चारधाम यात्रा शुरू के होने के बाद उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आती है। पिछले साल भी इसी तरह दर्जन भर मामलों में लोग हताहत हुए थे। वही एक बार फिर से 9 लोगों कि मौत ने उत्तराखंड राज्य में सुरक्षित यातायात के दावों पर सवाल खड़ा कर दिया हैं।