दुर्घटना
पिता व पुत्री ने अज्ञात कारणों से जहर गटककर जीवन लीला समाप्त की, ग्रामीणों में हड़कम्प
पिता व उसकी पुत्री ने अज्ञात कारणों से जहर गटककर अपनी जीवन लीला समाप्त की, ग्रामीणों में हड़कम्प
सीएन, नैनीताल। शनिवार को नैनीताल नगर के खुर्पाताल के निकटवर्ती बजून गांव निवासी पिता व उसकी पुत्री ने अज्ञात कारणों से जहर गटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब ग्रामीणों को पता चला तब तक दोनो की जान चली गई थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने सूचना राजस्व पुलिस को दी। जिसके बाद पटवारी मौके पर पहुंचे और दोनों को बीडी पांडेय अस्पताल लाया गया, जहाँ पर दोनों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम करने के बाद शवों को परिवार के लोगों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक बजून निवासी गोपाल दत्त जोशी 47 व उनकी पुत्री ने अज्ञात कारणों से जहर खाकर अपनी जान दे दी, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। राजस्व पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।






























































