दुर्घटना
पर्यटन नगरी नैनीताल के अयारपाटा क्षेत्र में कॉटेज में लगी आग, दमकल ने बुझाया
सीएन, नैनीताल। पर्यटन नगरी नैनीताल के अयारपाटा क्षेत्र में एक कॉटेज में आग लग गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया। मंगलवार की सुबह आग लगने का शोर होने पर लोगों ने देखा तो एक कॉटेज में आग लगी हुई थी। जिसकी सूचना फायर टीम को दी गई l मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि भवन के समीप कुछ अराजक तत्व देर रात 12 बजे तक वहां बैठे थे। स्थानीय लोगों ने अपने घरों से पानी भरकर आग बुझाने मैं मदद की l अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि अराजक तत्त्वों ने कूड़े में आग लगाई थी। हल उन्होंने बताया आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग बुझाने में अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय, मनोज कुमार ने नीरज कुमार, किशोर कुमार, भूपेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह गोपेश पधानी, विनोद रावत आनन्द गिरी, आदि लोग आग बुझाने में जुटे रहे।