Connect with us

दुर्घटना

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर अचानक टूटी दुकान, सात यात्री घायल

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर अचानक टूटी दुकान, सात यात्री घायल
सीएन, चमोली।
गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग से हादसे की खबर सामने आ रही है। पैदल मार्ग पर अचानक एक कच्ची दुकान टूट गई। मलने की चपेट में आने से दुकान में बैठे सात तीर्थयात्री घायल हो गए। हादसा सोमवार देर शाम का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गौरीकुंड पैदल मार्ग पर मीठा पानी के पास एक कच्ची दुकान टूट गई। इस दौरान दुकान के अंदर बैठे सात यात्री घायल हो गए। सूचना पर डीडीआरफ की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम घायलों का रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए गौरीकुंड लेकर पहुंची। जहां से घायलों का हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हादसे में घायलों की पहचान रीना यादव 36 पत्नी शिव सिंह यादव निवासी मध्यप्रदेश, निशांत यादव 14 पुत्र शिव सिंह यादव निवासी मध्यप्रदेश, कार्तिक यादव 9 पुत्र शिव सिंह निवासी मध्यप्रदेश, रेखा यादव 35 पत्नी प्रताप सिंह निवासी मध्यप्रदेश, आराध्य यादव 13 पुत्र प्रताप सिंह निवासी मध्यप्रदेश, श्रेयांश 13 पुत्र प्रताप सिंह निवासी मध्यप्रदेश, उज्ज्वल भाटिया 23 पुत्र सुनील अनैजा निवासी दिल्ली के रूप में हुई है।

More in दुर्घटना

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING